Maharashtra Navnirman Sena: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) में एक भी सीट नहीं जीतने वाली राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग (Election Commission ) राज ठाकरे की पार्टी मनसे (MNS) की मान्यता रद्द कर सकता है। विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर न मिलने पर मान्यता जा सकती है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी को सिर्फ 1.55 प्रतिशत वोट मिले हैं।

Sharad Pawar: राजनीति से रिटायरमेंट पर शरद पवार ने किया बड़ा ऐलान, बोले- ‘मैं अब और…’,

इधर राज ठाकरे ने अपने घर पर आज (25 नवंबर) पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है। चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की चर्चा हो सकती है. आज 11 बजे दादर में बैठक होगी।

‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र…’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, जानिए क्यों Uddhav Thackeray से इतनी नफरत करतीं हैं Kangana Ranaut

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे ने 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वो एक भी सीट नहीं जीत पाई। यहीं नहीं राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए।पार्टी को 125 सीटों पर कुल 1,002,557 वोट ही मिले है। ऐसे में अगर चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता को रद्द करता है तो ये राज ठाकरे के लिए बड़ा झटका होगा।

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, ‘वक्फ बिल’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समेत इन 16 विधेयकों पर लग सकती है मुहर

महायुति को मिली बड़ी जीत
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन महज 48 सीटों पर सिमटकर रह गया. कांग्रेस 16 सीटें, शिवसेना यूबीटी 20 सीटें और एनसीपी (SP) सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाईं।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H