Maharashtra: मुंबई में डी-मार्ट के एक कर्मचारी की मराठी नहीं बोलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. कर्मचारी ने मराठी में बात करने से इंकार कर दिया, जिससे विवाद हो गया. कर्मचारी को मराठी में बात न करने पर कथित तौर मनसे के कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया और मराठी में उससे माफी मंगवाई. इस घटना ने मराठी भाषा के महत्व पर बहस छेड़ दी है.

महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी भाषा को लेकर विवाद सामने आया है. यहां राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वर्सोवा इलाके में एक डी मार्ट के कर्मचारी को मराठी नहीं बोलने पर कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. यह घटना अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा में डी-मार्ट स्टोर में हुई.
ATM Charges Latest Update: RBI ने बढ़ा ATM यूजर्स को दिया झटका, अचानक बढ़ा दिया चार्ज
वर्सोवा इलाके की जिस डी मार्ट में बीती शाम एक ग्राहक के साथ मराठी बोलने को लेकर विवाद हुआ था. वो आज काम पर नहीं आया. वह कर्मचारी स्टोर मैनेजर के नीचे काम करता था. मंगलवार वो दूसरी शिफ्ट में काम पर आया था, लेकिन बुधवार काम पर नहीं आया है. कर्मचारी पर अब इस मार्ट से जॉब से निकालने का भी डर पैदा हो गया है.
कर्नाटक: विधायक बसनगौड़ा पाटिल पर BJP का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
मिली जानकारी के अनुसार, जिस कर्मचारी और उनके साथ उसके जूनियर कमर्चारी को मराठी नहीं आती थीं और उसका ग्राहक के साथ यह विवाद हुआ था. वह मनसे का पदाधिकारी था. इसलिए उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को बुलाया और मनसे स्टाइल में हंगामा किया. MNS पदाधिकारी जब सीनियर कर्मचारी के पास गए. वो हिंदी में बात करने लगे, तब MNS पदाधिकारी ने मराठी में बात करने के लिए कहा.
Jharkhand: दिनदहाड़े फायरिंग से दहला रांची, BJP नेता की गोली मारकर हत्या
इस बीच सीनियर कर्मचारी ने मराठी में बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने रूखे स्वर में उत्तर दिया, “मैं मराठी नहीं बोलूंगा, केवल हिंदी बोलूंगा. “मैं केवल हिंदी में ही बात करूंगा, आप जो चाहें करें.” वह ग्राहक से सख्ती से कह रहा था, लेकिन ग्राहक ने मराठी बोलने पर जोर दिया. इस पर उन्होंने जवाब दिया, “अगर मैं मराठी में बात नहीं करूंगा तो आप क्या करेंगे? आपको क्या हो गया है?” वह हिंदी में उल्टा जवाब देने लगा. क्या आप मुझे मराठी सिखाने आए हैं?
मराठी में मंगवाई माफी
इसके बाद एमएनएस के लोगो ने मार्ट में जाकर इन दोनों कर्मचारियों की पिटाई की और इनसे मराठी में ही माफी भी मंगवाई. इस घटना के सामने आने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने ये जरूर कहा कि महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी आना ही चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक