मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नही ले रही हैं। ताजा मामला विक्रोली इलाके की है, जहां MNS कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी दुकानदार की ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका जुलूस भी निकाला। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने एक मराठी शख्स के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

संबंधित दुकानदार ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वीडियो डाला था कि देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी को महाराष्ट्र में ही पीट दिया, हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलती। इसके विरोध में मनसे के विभाग प्रमुख विश्वजीत ढोलम और अन्य पदाधिकारियों ने उस दुकानदार की जमकर पिटाई की और उसे बिना चप्पल के सड़क पर घुमाया। खबर है कि, इस भारी जिल्लत और मारपीट के बाद पीड़ित दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर दी और अपने गांव चला गया।

उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, कल ही मिला था बीजेपी संग आने का ऑफर ; सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म

आपको बताएं कि MNS कार्यकर्ताओं द्वारा किसी की पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मीरा रोड इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए सरेआम पिटाई कर दी क्योंकि वो मराठी में बातचीत नहीं कर रहा था. इस मामले में अब पुलिस ने MNS के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इसी बीच दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति बघाराम का बयान भी सामने आया था.

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, 37.6 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी अटैच ; 18 घंटे हुई थी पूछताछ

बघाराम ने बताया था कि MNS के कार्यकर्ताओं ने मुझसे पानी की बोतल मांगी तो मैंने उन्हें पानी दिया. इसके बाद उन्होंने पूछा, कहां रहते हो? मैंने कहा, महाराष्ट्र में, तो बोले महाराष्ट्र में रहते हो तो मराठी बोलनी होगी. मैंने कहा कि हम सभी भाषा बोलते हैं तो वो मुझे मारने पीटने की धमकी देने लगे.

सीरिया पर सबसे बड़े हमले के बाद भड़के राष्ट्रपति अल-शरा : इजरायल को दी खुली चेतावनी, कहा- ‘हम जंग से नहीं डरते, हमने पूरी जिंदगी…’

ऑटो चालक की पिटाई

पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटना हुई है जिसमें मराठी नहीं बोलने पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. 12 जुलाई को ही एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने विरार रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो चालक की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने मराठी बोलने से इनकार कर दिया था. इन कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक से माफी मंगवाई.

रिक्शा चालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहा है, “मैं हिंदी बोलूँगा, तुम क्या करोगे?” इस घटना के बाद मराठी ब्रदर्स की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके साथ मारपीट की.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m