MNS Vandalised Sushil Kedia Office: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मशहूर निवेशक और केडियानॉमिक्‍स (Kedianomics) रिसर्च फर्म के फाउंडर सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़ की. सुशील केडिया ने राज ठाकरे को एक पोस्ट में टैग करते हुए लिखा था कि वे मराठी नहीं सीखेंगे. उकी इस पोस्ट के बाद से ही राज ठाकरे के कार्यकर्ता और ममनसे नेता उन्‍हें धमकी दे रहे थे. केडिया ने मुंबई पुलिस को भी उन्‍हें मिल रही धमकियों की सूचना दी थी और सुरक्षा मांगी थी. आज उनके ऑफिस पर हमला हो गया. दफ्तर में मनसे कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के कुछ ही देर बाद निवेशक सुशील केडिया ने एक वीडियो पोस्ट कर मांफी भी मांगी.

क्या है पूरा मामला?

सुशील केडिया, जो एक कारोबारी और इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं 30 साल से मुंबई में रहने के बाद भी ठीक से मराठी नहीं जानता. तुम्हारे 100 कार्यकर्ताओं की धमकी से मैं मराठी बोलने नहीं लगूंगा.” इतना ही नहीं, उन्होंने सीधे MNS प्रमुख राज ठाकरे को टैग करते हुए चुनौती दी कि वे उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं.

MNS का तीखा जवाब और तोड़फोड़

केडिया की यह पोस्ट आग की तरह फैल गई और MNS के नेता और कार्यकर्ता भड़क गए. MNS के महासचिव मनोज चव्हाण ने जवाब दिया, “अगर तुम महाराष्ट्र में रहकर मराठी न बोलने का घमंड दिखाओगे, तो मैं तुम्हें एक ज़ोरदार तमाचा लगाऊंगा.”

MNS के शहर प्रमुख संदीप देशपांडे ने कहा, “बिजनेसमैन हो तो बिजनेस करो, हमारे बाप बनने की कोशिश मत करो. महाराष्ट्र में मराठी का अपमान करोगे तो थप्पड़ ही पड़ेगा.” इन धमकियों के कुछ ही समय बाद, शनिवार को MNS के कार्यकर्ताओं ने सुशील केडिया के मुंबई स्थित ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की.

इस घटना पर दूसरे नेताओं ने भी अपनी राय रखी

बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता ने इस तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा, “मराठी पर गर्व हो, लेकिन इंसानियत की हदें भूलकर नहीं.”

वहीं, बीजेपी मंत्री नितेश राणे ने MNS पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोग गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाते हैं, उन्हें नलबाजार और मोहम्मद अली रोड जाकर जिहादियों को पीटने की हिम्मत भी दिखानी चाहिए, क्योंकि वे कभी मराठी बोलते नहीं सुनाई देते.”
सुशील केडिया ने मांगी माफी

अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के तुरंत बाद सुशील केडिया का रुख बदल गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और MNS से माफी मांगी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं राज ठाकरे जी से निवेदन करता हूं कि वे मेरी विनम्र विनती पर विचार करें.” इस वीडियो में वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m