रायपुर। बोनस तिहार में इन दिनों डॉ. रमन का एक बयान खूब चर्चा में है. मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर सियासत भी गर्म है. बयान है किसानों से की जा रही अपील वाला है. जिसमें मुख्यमंत्री किसानों से कहते हैं कि जैसे मैं बटन दबा रहा हूँ आप भी 2018 में अच्छा बटन दबाना. इसे लेकर लगातार सीएम विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं. एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मो. अकबर ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि ये अच्छा बटन क्या होता है ?
कांग्रेस नेता अकबर ने कहा कि गुण्डरदेही और दुर्ग शहर में किसानों को बोनस वितरण करने पहुँचे सीएम डॉ. रमन सिंह ने हजारों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने बटन दबाकर बोनस दे दिया है आपको भी 2018 में अच्छा बटन दबाना है. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में अलग-अलग राजनैतिक दलों के चुनावी चिन्ह के अलावा सिर्फ नोटा का अतिरिक्त बटन होता है. जिसकों दबाने से किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं जाता. अच्छा बटन पहली बार सुनने में आया है. डॉ. रमन सिंह चुनावी वायदों को दरकिनार कर किसानों को ठगते हुए सिर्फ एक साल का बोनस देकर अच्छा बटन दबवाना चाहते हैं, तो पहले भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए ईव्हीएम मशीन में अच्छा बटन की व्यवस्था करायें उसके बाद किसानों को अच्छा बटन दबाने के लिए कहें. कुल मिलाकर ये प्रमाणित हो चुका है कि डॉ. रमन सिंह का बनोस तिहार सिर्फ 2018 में बटन दबाने के लिए ही लिए है जिस पर भारत निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.