भुवनेश्वर. राज्य विद्यालय और गण शिक्षा विभाग के अंदर आने वाले सरकारी और सरकार द्वारा वित्त पोषित सार्वजनिक शिक्षा संस्थानों में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के छात्रों की गणित और विज्ञान शिक्षा को और मजबूत करने के लिए मो स्कूल अभियान और खान अकादमी इंडिया के बीच एक एमओयू हुआ है.

जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम शुरुआती चरण में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से शैक्षणिक वर्ष 2027-28 तक जारी रहेगा. छात्र खान अकादमी की वेबसाइट पर ओड़िया और अंग्रेजी में पढ़ाई के लिए जरूरी मदद ले सकेंगे. बता दें कि खान अकादमी की वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और असमिया में पाठ्य सामग्री उपलब्ध है. अब इसमें ओड़िया पाठ्य सामग्री भी मिलेगी.