जीएस भारती, सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. बाइक से दो युवकों द्वारा युवती के अपहरण की कहानी झूठी निकली है. युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची थी. परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया. युवती और युवक दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग सहमत नहीं थे. जिसके चलते युवती ने झूठे अपहरण की कहानी रची.
पूरा मामला आष्टा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, थाना जावर हाल सेमनरी रोड के रहने वाले महेश कुरावर ने थाना आष्टा पर सूचना दी कि उसकी बेटी कृतिका विश्वकर्मा अपनी सहेली निकिता मेवाडा के साथ संगीत क्लास गई थी. जब वह अपनी सहेली निकिता के साथ वापस आ रही थी, तभी जितेन्द्र शर्मा के घर के पास दो अज्ञात लड़के अपनी बाइक से आए और सहेली निकिता को धक्का दिया और जबरदस्ती मेरी बेटी कृतिका का मुंह पकड़कर गाड़ी पर बैठा कर ले गए.
MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में इस दिन होगी Monsoon की एंट्री
11 दिन पहले ही बालिग हुई है युवती
मामले में पुलिस तत्परता दिखाई. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अलग-अलग टीमें गठित की. जिसके बाद टीमों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने शुरु कर दिए. जिसके बाद युवती को उसके प्रेमी के घर सीहोर से बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि युवती बालिग होने का इंतजार कर रही थी. युवती 11 दिन पहले ही बालिग हुई है.
शादी से सहमत थे माता-पिता
युवती ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि लड़का आयुष विश्वकर्मा और कृतिका पहले से एक-दूसरे के परिचित हैं और एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे. माता-पिता रिश्ते से सहमत नहीं होने के कारण युवती ने अपहरण की झूठी कहानी को रचा. दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक