टुकेश्वर लोधी, आरंग। रायपुर के आरंग क्षेत्र में माॅब लिंचिंग का मामला सामने आया है. गौ तस्करी के आरोप में अज्ञात आरोपियों ने ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे तीन युवकों को बुरी तरह से पीटा. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल, घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.
घटना बीती रात 03 बजे केआसपास की है. एक ट्र्क CG 07 CG 3929 में गौ तस्करी की आशंका के चलते कुछ लोगों द्वारा महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र से वाहन का पीछा किया गया. युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रूकवाया. ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पाए पहुंचते ही एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान घायलों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है. मृत युवकों की पहचान चांद मिया और गुड्डू खान है. वहीं घायल युवक का नाम सद्दाम खान है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इस मामले में एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पुल के पास की घटना है. जिसमें दो युवकों की मृत्यु हुई है, एक का पोस्टमार्टम आरंग रायपुर और एक जिसको महासमुंद ले गए थे, वहां पोस्टमार्टम हुआ. जिनकी पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है. मृतक सहारनपुर यूपी के रहने वाले है. इनकी गाड़ी जो महासमुंद से रायपुर की तरफ आ रही थी, उसका कुछ लोगों द्वारा पीछा किए जाने की सूचना है. एक अन्य युवक जो घायल है और अस्पताल में भर्ती है, बयान देने की स्थिति में नहीं है. घायल युवक का बयान लेने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी आदि की जांच की जा रही है. घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया है.
पुलिस ने ट्रक से 24 भैंसें बरामद की हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक