रायपुर। राजधानी के आरंग इलाके में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश के दोनों मृतक युवकों की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी क्राइम संजय सिंह, एक सीएसपी, दो थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी समेत 14 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से विवेचना की जा रही है.

यह है पूरी घटना

घटना 6 और 7 जून की रात करीब 03 बजे की है. एक ट्र्क CG 07 CG 3929 में गौ तस्करी की आशंका के चलते कुछ लोगों द्वारा महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र से वाहन का पीछा किया गया. युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रूकवाया. ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पाए पहुंचते ही एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान घायलों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. मृत युवकों का नाम चांद मिया और गुड्डू खान है. वहीं घायल युवक का नाम सद्दाम खान है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मामले में एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पुल के पास की घटना है. जिसमें दो युवकों की मृत्यु हुई है, एक का पोस्टमार्टम आरंग रायपुर और एक जिसको महासमुंद ले गए थे, वहां पोस्टमार्टम हुआ. जिनकी पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है. मृतक सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं. इनकी गाड़ी जो महासमुंद से रायपुर की तरफ आ रही थी, उसका कुछ लोगों द्वारा पीछा किए जाने की सूचना है. एक अन्य युवक जो घायल है और अस्पताल में भर्ती है, बयान देने की स्थिति में नहीं है. घायल युवक का बयान लेने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी आदि की जांच की जा रही है. घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया है.

पुलिस ने एफआईआर की दर्ज और विशेष जांच टीम गठित

मृत युवकों में से एक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में और दूसरे का महासमुंद में कराया गया. मर्ग जांच और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा 304, 307, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. मामले में आये तथ्यो के संबंध में सुक्ष्म विवेचना, आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, सीएसपी माना लंबोदर पटेल, थाना प्रभारी आंरग सत्येन्द्र श्याम, थाना प्रभारी मंदिर हसौद सचिन सिंह, सायबर सेल प्रभारी परेश पाण्डेय सहित 14 सदस्य है. टीम घटना के समस्त पहलुओं पर बारीकी से विवेचना शुरू किया गया है.