कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को हुए एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन के दौरान शुरू हुआ विवाद अब पूरी तरह हिंसा में बदल चुका है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ सड़कों पर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटती दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हो रहा। हिंदू संगठनों ने इसे सीधे-सीधे “मॉब लिंचिंग” करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
रविवार को मानस भवन में आयोजित एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन में कुछ लोग धार्मिक किताबें बेच रहे थे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन किताबों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसी बात को लेकर आयोजकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई।
READ MORE: हिंदू देवी देवताओं की अपमानजनक पुस्तकें बेचने वाले के खिलाफ FIR : सम्राट अशोक स्मृति कार्यक्रम के बाहर का मामला, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
विवाद बढ़ने पर बाहर सड़क पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटे जाने के दृश्य हैं। हिंदू संगठनों ने इसे सुनियोजित हमला बताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

