Mob Lynching: बोकारो. झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में बीती रात दर्जनों लोगों ने गांव के 45 वर्षीय शख्स इमरान अंसारी (Imran Ansari) की जमकर पिटाई कर दी. आनन फानन में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को रिम्स भेजा. लेकिन उसकी मौत हो गयी. इससे गांव में जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है.
बताया जाता है कि इमरान के एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कुछ लोग गुरुवार शाम उसे पीट रहे थे. इसी दौरान उस रास्ते से दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था. जब इमरान को लेकर पीट रहे थे उसी वक्त जुलूस भी वहां पहुंच गया और भीड़ इमरान को पीटने लगी. सूचना पाकर तुरंत पुलिस पहुंची और इमरान को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गई, लेकिन यहां से उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. देर रात यहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना को लेकर 11 ग्रामीणों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे देख एहतियात के दौरान पर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है. धारा-144 लगा दी गई है. मामले कोई धार्मिक रंग न दे इसके लिए रामगढ़ व बोकारो जिले के कई रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे