क्या आपका मोबाइल डेटा बिना खर्च के खत्म हो जाता है. अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका मोबाइल डेटा अपने आप खत्म हो जाता है. इसके लिए आपका मोबाइल या फिर टेलिकॉम कंपनी जिम्मेदारी नहीं होती है. मोबाइल डेटा के खत्म होने की वजह इंसानी आदतें हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका मोबाइल डेटा बेवजह खत्म हो जाएं, तो आपको अपनी कुछ आदतों को बदल देना चाहिए.
फोन को ऑटो अपडेट मोड से हटाएं
अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल डेटा जल्दी न खत्म हो तो इससे बचने के लिए आप ऑटो अपडेट फीचर को बंद कर दें. दरअसल आपके फोन में वाई-फाई कनेक्ट होने या मोबाइल डेटा ऑन रहने पर फोन अपने आप ऐप्स को अपडेट करना शुरू कर देता है ऐसे में आपका मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है.
OTT ऐप्स का ऐप्स को बंद रखें
आजकल अमेज़न प्राइम, हॉट स्टार डिज्नी, नेटफ्लिक्स जैसे OTT ऐप्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ऐसे में कई बार ये ऐप्स हमारे फोन के बैकग्राउंड में ऑन रहती हैं और डेटा कंज्यूम करती रहती हैं. तो अगर आप ऐसे ऐप्स ओपन रखते हैं तो उनसे डेटा ज्यादा खर्च होता है. तो ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बैकग्राउंड से इन्हें रिमूव कर दें.
सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल
अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म काम करते समय ओपन रखते हैं तो डेटा की खपत होती रहती है. खास तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऑटो-प्ले वीडियो को बंद रखें. ऑटोमैटिकली वीडियो प्ले होने से भी डेटा ज़्यादा खर्च होता है.
नेविगेशन ऐप
अगर आप फोन पर गूगल मैप या अन्य सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपका मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाएगा. क्योंकि गूगल समेत मैप सर्विस की नेविगेशन सर्विस बैकग्राउंड में ऑन रहती है, जिसकी वजह से डेटा जल्द खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर यूज न हो तो मैप सर्विस को बंद कर देना चाहिए.
ई-कॉमर्स साइट पर ऐक्टिव
ज्यादातर यूजर्स हर टाइम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन चीजें सर्च करते रहते हैं. इसकी वजह से मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है.
सिस्टम में अपडेट को बंद करें
आपने गौर किया होगा कि फोन में कई ऐप्स अपने आप अपडेट होने लगती है, जिससे कि फोन का डेटा खर्च होता है. इससे बचने के लिए आप सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट को बंद कर दें. इससे आप अपने हिसाब से जिस ऐप को चाहें उसी को अपडेट करेंगे और डेटा बचा सकेंगे.
- संविधान रैली को लेकर किचकिच: हिंदू संगठन ने राहुल गांधी को दी नसीहत, कहा- पहले सबसे बड़े सनातन पर्व…
- Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : 100 निकायों में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 25 जनवरी को आएंगे नतीजे
- Shamli Encounter: STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान हुई मौत, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में लगी थी 4 गोलियां
- 148 करोड़ की लागत से बना ‘GG Flyover’ अब होगा शुरू: भोपाल के 2734 मीटर लंबे ब्रिज का CM डॉ. मोहन करेंगे लोकार्पण
- JDU को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक रहे डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर