CG Crime News : राम कुमार यादव, अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार रात मोबाइल डीलर से बड़ी लूटपाट की घटना हुई है. घात लगाकर बैठे आरोपियों ने स्कूटी सवार मोबाइल डीलर पर जानलेवा हमला किया. सिर के खून बहने लगा और व्यवसाई जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें एक युवक पहले बैग छोड़कर और फिर वापस लौटकर उसी बैग को उठाने के बाद दौड़ते हुए नजर आता है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाश मोड़ के पास हुई है.

इसे भी पढ़ें : नए साल से पहले गांजा तस्करी पर शिंकजा : 6 करोड़ के गांजे से भरा ट्रक पकड़ाया… तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज इंद्रप्रस्थ के संचालक है. वह रविवार को देर रात सब डीलरों से 20 लाख रुपए कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान सुनियोजित तरीके से कैलाश मोड़ में सत्ती मंदिर के निकट बदमाशों ने हमला कर दिया और पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए. लहू लुहान हालत में व्यवसाई को अस्पताल में कराया गया भर्ती. जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई. पता चला कि वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी जगदीशपुर गांव के खेत में रुककर पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. इसी इन्पुट पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह किसी तरह बच निकले. हालांक लूट के 18 लाख रुपए और घटना में इस्तेमान 18 लाख रुपए बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपी अनिल के दुकान में पूर्व में कर्मचारी रहे हैं. फिलाहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


