कपूरथला। सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सेंधमारी के केस सामने आए हैं। लगातार चेकिंग में मोबाइल और नशीली दवाइयां मिलने की बात सामने आई है। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया है। इसे रोकने के लिए जेल में एक जांच एजेंसी भी रखी गई थी, लेकिन इसके बाद भी कई आपत्तिजनक चीजों को वहां से बरामद कर जप्त किया गया है।
जेल परिसर में रह रहे कैदियों के पास पिछले कुछ दिनों से लगातार मोबाइल फोन और नशीली दवाओं के मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इससे अब जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि, सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला, राज्य की सबसे बड़ी जेलों में से एक है। यहां तीन जिलों जालंधर कमिश्नरेट, जालंधर ग्रामीण, और कपूरथला के कैदियों को रखा जाता है। 70 एकड़ में फैली इस विशाल जेल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई सुरक्षा जांच की गई हैं। वहीं सी.आर. पी. एफ. की एक कंपनी भी तैनात की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी सेंट्रल जेल में लगातार मिल रहे मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों ने इतनी उच्च स्तर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हाल में ही सर्चिंग में मोबाइल फोन और कई नशीली दवाइयां जप्त की गई हैं।
यह भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आए छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक