कपूरथला. केंद्रीय जेलों से मोबाइल और नशीले पदार्थ मिलने का सिलसिला जारी है. जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 6 मोबाइल फोन, 5 सिम और 5 बैटरी मिली है. जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर सूचना पुलिस को दे दी है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात समेत 5 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जेल के सहायक सुप्रीटेंडेंट अब्दुल हमीद और सतपाल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ और जेल गार्ड के साथ जेल में बंद कैदियों और हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान जेल के 4 हवालातियों जसकरण सिंह, मनप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह और मुनीत सिंह उर्फ कुक्कू निवासी गांव सुरखा कपूरथला के कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए.

जबकि 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले. वहीं 5 सिमें और 5 बैटरीज बरामद की गई है. फरीदकोट जेल में हवालाती नरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, सुखदर्शन सिंह उर्फ बिल्ला व मोगा निवासी कैदी परमिंदर सिंह उर्फ राजा से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया है.