यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक युवक की बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में युवक से अज्ञात लोगों ने मोबाइल छीना, युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बदहाल सड़कें, विकास की दरकार: बारिश में बरगी विधानसभा की सड़कें कीचड़ में तब्दील, स्कूली बच्चे और ग्रामीण परेशान, MLA बोले- 20 साल से नहीं हुए विकास कार्य

फिलहाल आरोपियों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।बताया जा रहा है कि खिरहनी फाटक क्षेत्र में ट्रेन से सफर कर रहे युवक से कुछ लोगों ने चलती ट्रेन में मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद युवक ट्रेन से उतरकर युवकों का पीछा करने लगा। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। बेहोशी की हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

आरिफ खान पर हिंदू युवती को प्रताड़ित करने का आरोप: आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग, बेहोशी की हालत में मिली थी युवती

मृतक युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन मार्ग रामनगर निवासी महेश कोल के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। लेकिन मामला दो थानों की सीमा पर फंस गया है। कोतवाली थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस एरिया के चलते वैधानिक कार्रवाई में मुश्किल पैदा हो गई है। मृतक युवक बिलासपुर से अमरपाटन की तरफ जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था। युवक बिलासपुर में प्लांट में काम करता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

मर्डर करने का लाइव वीडियो आया सामने

युवक के ऊपर चाकुओं से वार करके मर्डर करने का लाइव वीडियो सामने आया है। युवक बिलासपुर से अमरपाटन की तरफ जाने के लिए ट्रेन पर सफर कर रहा था। ट्रेन में सफर के दौरान दरवाजे के पास खड़े होने से बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनते ही युवक ट्रेन से गिर गया।  जिसके बाद उसने आरोपियों का पीछा किया। घटना का विरोध करने पर युवक को लाइन किनारे बस्ती पर युवकों ने चाकुओं से वार कर दिया। जिससे टनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चाकू से मर्डर करते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। कोतवाली पुलिस जीआरपी पुलिस दोनों कर रही मामले की जांच।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus