शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. मप्र से मोबाइल चोरी कर बंगाल में बेचा जा रहा था. कोलार पुलिस ने 4 दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है. पुलिस ने दो चोर और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है.

MP में इंटीरियर डिजाइनर महिला की पिटाई: घर में घुसकर इंजीनियर और दोस्त ने की तोड़फोड़, ब्याज के पैसे को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश से मोबाइल चोरी कर बंगाल में बेचने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. बंगाल के खरीदार को चुराकर मोबाइल बेचते थे. 4 दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.

एमपी में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: कांग्रेस ने कहा- पेट्रोल-डीजल में भी हो रही मिलावट, बीजेपी बोली- कांग्रेस पार्टी में ही है मिलावट

पुलिस की पूछताछ के दौरान बड़े पैमाने पर मोबाइल चोरी का खुलासा हुआ है. चोरों ने हाट बाजारों और राहगीरों से मोबाइल चुराना कबूल किया है. महीने भर में चोरी और लूट कर बंगाल के खरीकदार को भोपाल बुलाकर मोबाइल बेच देते थे.

इस मामले में 2 चोर और 1 बंगाल के खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान मोबाइल चोर पकड़े गए. अन्य चोरी की वारदातों में कोलार पुलिस की आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर आगे और भी खुलासा हो सकता है.

मप्र में पकड़ाया बिहार चोर गिरोह: फिल्म 26 की तर्ज पर पुलिस के सामने ही कॉपर केबल चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 8 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus