रायपुर। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्री के मोबाइल चोरी की शिकायत पर शुरू हुई आरपीएफ और जीआरपी की जांच में एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ. इसमें चोर के साथ-साथ चोरी की मोबाइल खरीदने वालों को पकड़ने सफलता है. गिरोह के चार सदस्यों से 4 लाख 48 हजार 831 रुपए का मोबाइल जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में प्रार्थी विजय कुमार साहनी निवासी कटक, ओडिशा और अन्य यात्रियों का मोबाइल चोरी होने की सूचना पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट गोंदिया द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को दी गई. इस पर आरपीएफ पोस्ट तथा टास्क टीम-01बिलासपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया. इस पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं संदिग्ध का फुटेज प्राप्त कर प्रार्थी के मोबाइल का लोकेशन प्राप्त किया गया तथा विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिया गया.
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर एएन सिन्हा एवं रेसुब बिलासपुर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी मे पहचान किए गए फोटो के आधार पर 8 फरवरी को टीओपीबी टास्क टीम के उप निरीक्षक आरएस मिश्रा मातहत प्रआ रमेश कुमार, प्रआ सत्यम सरकार, प्रआ वाईके पटेल, आरक्षक बैद्यनाथ, आरक्षक अजय यादव ने फोटो के आधार पर एक युवक को प्लेटफार्म 01 हावड़ा छोर पर घराबंदी कर रोका गया.
इसे भी पढ़ें : गजब! फाइव वर्किंग डे के फैसले पर कर्मचारियों ने उठाया सवाल, कहा- हमने नहीं की थी सरकार से मांग…
पूछताछ करने पर युवक ने अपना परिचय पुराना बस स्टैंड, इमलीपारा, सिविल लाइन थाना निवासी दीपक साहू पिता हेमंत साहू (23 वर्ष) के तौर पर दिया. उसके पास रखे बैग को चेक करने पर विभिन्न कंपनी का मोबाइल कीमत 1,82,366 रुपए पाया गया, जिसे उसने विभिन्न यात्रि ट्रेनों में रायगढ़ व बिलासपुर के मध्य चोरी करना स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें : ये हैं कार खरीदने की सही समय; मिल रहा 45 हजार तक डिस्काउंट
इसके साथ आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल खरीदने वाले कोटा थाना निवासी विजय बंजारे पिता जयपाल बंजारे (29 उम्र), थाना सरकंडा निवासी गोलू भुई पिता कृष्णा भुई (26 वर्ष) और अकलतरा निवासी केदारनाथ साहू पिता गोविन्द राम साहू (35 वर्ष) 2 लाख 66 हजार 465 रुपए के मोबाइल बरामद किए. इस तरह से चारों आरोपियों से कुल 4 लाख 48 हजार 831 रुपए कीमत का मोबाइल बरामद किया गया.
Read more : South Korea Issues Fresh Apology After Being Summoned by MEA
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक