स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इसी में हम सभी अपना पर्सनल डाटा स्टोर करते हैं. निजी डाटा होने के चलते लोगों से फोन को सुरक्षित रखना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं कि अगर उनके हाथ में गलती से भी आपकी फोन लग जाए तो आपके फोन के पूरे डाटा को खंगाल लेते हैं. इससे बचने के कई तरीके हैं.
आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को लॉक लगा सकते हैं और आपकी परमीशन के बिना उसे कोई भी नहीं खोल सकता है. आप Pin the screen फिचर का भी इस्तेमाल करके अपने एप्स को सुरक्षित कर सकते हैं. इसके अलावा Applock जैसे एप्स के मदद से भी यह काम हो सकता है.
फोन के सेटिंग्स में करें ये बदलाव
आजकल एंड्रॉइड फोन्स में पहले से ही यह फीचर दिया जाता है. फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एप लॉकर होता है जो एप को लॉक करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. फिर आपको प्राइवेसी फीचर पर टैप करना होगा. यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको App Lock का विकल्प दिखेगा. इस पर टैप कर दें. फिर आपसे फेस या फिंगरप्रिंट के साथ वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा. इनमें से आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. फिर आपको ऐप लॉक को इनेबल करना होगा. इसके बाद आप जिस भी आप को लॉक करना चाहते हैं उस पर टैप कर दें. अब आपको कोई ऐसा पासवर्ड रखना होगा जो आपके फोन पासवर्ड से अलग हो.
Pinning The Screen
इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. फिर आपको Security & Lock स्क्रीन का ऑप्शन नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको प्राइवेसी से जुड़े कुछ विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको नीचे की तरफ Pin the Screen या Screen Pinning नाम का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर टैप कर दें. इसे आपको ऑन करना होगा. बता दें कि हर फोन के विकल्प अलग-अलग होते हैं तो आप इस फीचर को सर्च में जाकर सीधा भी ढूंढ सकते हैं. ऊपर वाला प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको जिस ऐप को पिन करना है उसे ओपन कर बंद कर दें. फिर रीसेंट ऐप्स में जाकर उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें. फिर पिन के विकल्प को सेलेक्ट करें. इसके बाद इस ऐप के अलावा कोई और ऐप ओपन नहीं हो पाएगी.
इसे हटाने के लिए आपको Home और Back बटन दोनों को एक साथ दबाना होंगे. फिर लॉक स्क्रीन का पासवर्ड डालें. इसके बाद पिन की गई ऐप हट जाएगी.
Built-in Feature न हो तो AppLock इंस्टॉल करें
प्ले स्टोर से AppLock एप्लिकेशन इंस्टॉल करें. यह आपसे आपके फ़ोन पर कुछ बेसिक अनुमतियों के लिए पूछेगा. “+” बटन पर टैप करें और उस एप्लिकेशन पर टैप करें जिस पर आप सुरक्षा ताला लगाना चाहते हैं. जैसे ही आप एप्लिकेशन चुन लेते हैं जिन पर आप लॉक लगाना चाहते हैं, “+” बटन में टैप करें. अब चयनित एप्लिकेशन लॉक हो जाएंगे. इसके बातआपको सिर्फ एप की सेटिंग्स सेक्शन में जाना होगा और “पासवर्ड सेटिंग्स” ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां, आप “फिंगरप्रिंट का उपयोग करें” को सक्षम कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक