शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में नशीली दवाओं का जहर अंदर तक पैठ कर गया है. इसका खुलासा नशे के कारोबारियों की मोबाइल से हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पढ़ने आई युवतियों के अलावा पॉस कालोनी में रहने वाली महिलाओं के नाम शामिल हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही इस पर बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है.

लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में पता चला कि नशे के कारोबारी में पकड़े गए आरोपी श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर के मोबाइल से कई युवतियों के नाम भी सामने आए है. इनमें दुर्ग, भिलाई जैसे शहरों से पढ़ने आई युवतियों को श्रेयांश और विकास ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे, साथ ही शहर के पॉश इलाके में रहने वाली महिलाएं भी बुरी तरह ड्रग्स की चपेट में फंसी हैं. पड़ताल में ये भी खुलासा हुआ कि ज्यादातर महिलाएं महंगी नौकरी और एकांकी जीवन वाली हैं. चैट्स में मिले नामों के आधार पर पुलिस सभी को बुलाकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है.