फिरोजपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच होती तनातनी को देखते हुए अब देशभर में मॉक ड्रिल के आदेश जारी करती है। पंजाब के सभी जिलों में मॉडल को लेकर तैयारी की जा रही है। पाकिस्तान से जुड़े जिले फिरोजपुर में कैंट क्षेत्र में रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल की गई। इस दौरान चारों तरफ अंधेरा था, किसी भी तरह की रोशनी को करने की मनाही थी। सन्नाटा और शांति के बीच दहशत का माहौल बन गया था। आम जनता ने भी इसे बेहद गंभीरता से लिया है।
पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण पंजाब में काफी चुस्त और कड़ी व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीमा पर जवान हर पल निगरानी रखे हुए हैं। मॉक ड्रिल के आदेश के बाद पंजाब के अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के साथ मिलकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

आज तय होगी रूपरेखा
आपको बता दें कि अन्य जिलों में इसकी मंगलवार को रूपरेखा तैयार की जाएगी। बठिंडा के पुलिस सूत्र ने मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसएसपी को सिविल डिफेंस की मीटिंग के लिए बुलाया है। उसमें फैसला लिया जाएगा के मॉक ड्रिल की कैसे तैयारी की जानी है।
- रोजगार महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ: मंत्री अनिल राजभर ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना, रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित
- Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरी फॉल सीलिंग: पर्चा बनवाने के लिए खड़ी बच्ची घायल, दसवीं बार हुई यह घटना
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही प्रभावित..
- Baaghi 4 का पहला गाना Guzaara हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आई Tiger Shroff और Harnaaz Kaur Sandhu की रोमांटिक केमिस्ट्री …