फिरोजपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच होती तनातनी को देखते हुए अब देशभर में मॉक ड्रिल के आदेश जारी करती है। पंजाब के सभी जिलों में मॉडल को लेकर तैयारी की जा रही है। पाकिस्तान से जुड़े जिले फिरोजपुर में कैंट क्षेत्र में रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल की गई। इस दौरान चारों तरफ अंधेरा था, किसी भी तरह की रोशनी को करने की मनाही थी। सन्नाटा और शांति के बीच दहशत का माहौल बन गया था। आम जनता ने भी इसे बेहद गंभीरता से लिया है।

पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण पंजाब में काफी चुस्त और कड़ी व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीमा पर जवान हर पल निगरानी रखे हुए हैं। मॉक ड्रिल के आदेश के बाद पंजाब के अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के साथ मिलकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

आज तय होगी रूपरेखा

आपको बता दें कि अन्य जिलों में इसकी मंगलवार को रूपरेखा तैयार की जाएगी। बठिंडा के पुलिस सूत्र ने मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसएसपी को सिविल डिफेंस की मीटिंग के लिए बुलाया है। उसमें फैसला लिया जाएगा के मॉक ड्रिल की कैसे तैयारी की जानी है।