सुमन शर्मा/अजय शास्त्री। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बने हुई है. इस बीच गृह मंत्रालय ने कल 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य आम नागरिकों, स्कूली छात्रों और अन्य लोगों को यह प्रशिक्षित करना है कि दुश्मन देश के हमले की स्थिति में अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए?
बिहार के इन 4 शहरों में होगा ब्लैक आउट
बिहार में भी राजधानी पटना समेत 4 जिलों में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाएगा. इस दौरान कई जगहों पर सायरन भी बजाया जा सकता है. वहीं, लाइट भी ऑफ रखने का निर्देश दिया गया है. बिहार के कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, बरौनी रिफाइनरी (बेगूसराय) में शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाएगा.
10 मिनट के लिए काट दी जाएगी बिजली
कटिहार डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए बताया कि, शाम 7 बजे सायरन बजते ही ब्लैकआउट शुरू हो जाएगा. पूरे शहरी क्षेत्र की बिजली 10 मिनट के लिए काट दी जाएगी. सड़क और रेलवे जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर भी इसका असर रहेगा. डीएम ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, यह मॉक ड्रिल पूरी तरह से अभ्यास के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में तैयारियों का आकलन किया जा सके.
स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष
एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि, मॉक ड्रिल के दौरान एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 06452-243100, 243101 है. जहां लोग किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या दर्ज करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और विभिन्न संगठनों की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को इस ड्रिल की जानकारी रहे और कोई अफवाह न फैले.
15 मिनट तक बेगूसराय में रहेगा ब्लैक आउट
7 मई को शाम 7 बजे बेगूसराय और बरौनी शहर में 15 से 20 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा. इससे कुछ मिनट पहले सायरन भी बजेगा. यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है.बेगूसराय जिला प्रशासन केंद्र सरकार के आदेश पर इसकी तैयारी में जुटा है.
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, बेगूसराय बिहार का महत्वपूर्ण औद्योगिक जिला है. यहां उद्योग, रेलवे जंक्शन और घनी आबादी वाले इलाके हैं. इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह मॉकड्रिल जरूरी है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, ब्लैकआउट के दौरान बिजली ग्रिड से लाइट काटी जाएगी. शहर में पूरी तरह अंधेरा रहेगा. आम लोगों से अपील की गई है कि वे घरों की भी लाइट न जलाएं.
वही एसपी मनीष कुमार ने कहा कि, यह मॉकड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बेगूसराय और बरौनी के लोग लाइट बंद रखकर प्रशासन का सहयोग करें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें