रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2017 के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं. मॉडल आंसर व्यापमं की वेबसाइट सीजी व्यापम डाट च्वाईस डाट जीओव्ही डाट इन (cgvyapam.choice.gov.in ) में अपलोड कर दी गई है.

व्यापम के अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी अम्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे व्यापम की साइट में दिए गए निश्चित प्रारूप में अपना आवेदन स्वंय उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ई-मेल आईडी cgvyapam.choice.gov.in पर 28 अप्रैल को शाम 5 बजे तक प्रमाण सहित  दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. निश्चित प्रारूप व बिना प्रमाण के प्राप्त आवेदन तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग अलग दावा प्रस्तुत करना होगा. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो दावा आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जाएगा. प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा दिए गए अंतिम उत्तर के आधार पर ही मूल्यांकन किया जाएगा.