चंडीगढ़। पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में एक मॉडल के फोटोशूट पर विवाद छिड़ गया है. दरअसल गुरुद्वारा कैंपस में एक मॉडल ने सिर ढंके बिना ही तस्वीरें खिंचवाईं. इस पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने सख्त रुख अपनाया है. कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस पवित्र जगह को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देने की मांग की है. सिरसा ने मॉडल की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि गुरु नानक देव की पवित्र जगह पर ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं है.

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम चन्नी का बड़ा दांव, रामायण, महाभारत, भगवद् गीता पर खुलेंगे रिसर्च सेंटर, लोग कर सकेंगे पीएचडी

 

मनजिंदर सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. श्री करतारपुर साहिब को पाकिस्तान के लोगों द्वारा पिकनिक स्पॉट बनाने के ट्रेंड को तुरंत रोका जाना चाहिए. मॉडल ने सिख परंपरा के मुताबिक, सिर तक नहीं ढंका है. गुरुद्वारा परिसर में इस तरह के फोटोशूट पर दूसरे सिख संगठनों ने भी नाराजगी जताई है. बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल का फोटोशूट पाकिस्तान के एक क्लॉथ स्टोर ने करवाया है, जिसका नाम मन्नत क्लोथिंग है. गौरतलब है कि श्री करतारपुर साहिब में सिख धर्म के पहले पातशाही गुरु नानक देव ने अंतिम वक्त गुजारा था. यहां दर्शनों के लिए कुछ दिन पहले ही भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर को दूसरी बार खोला गया है.