वीरेंद्र कुमार/नालंदा/ बिहार शरीफ स्थित मॉडल अस्पताल उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में खड़ी एक एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सिलाव मोड़ के पास हुआ हादसा

यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव मोड़ के समीप की है। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बाइक पर सवार तीन युवक अमन, जुनैद और कैफी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

तगादा कर लौटते समय बिगड़ा संतुलन

बताया जा रहा है कि तीनों युवक सिलाव से तगादा कर बिहार शरीफ लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गड्ढे में जा गिरे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ लाया गया।

इलाज के दौरान अमन की मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक युवक अमन को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली, वे आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और एक एंबुलेंस को नुकसान पहुंचाया, जिससे कुछ देर तक अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल अन्य दो घायल युवकों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र की जर्जर सड़कों और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।