दिल्ली. दुनियाभर में जारी ‘मी टू’ अभियान में एक और शख्सियत का नाम जुड़ गया है. मशहूर भारतीय अमेरिकी मॉडल और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी ने कहा है कि 16 साल की उम्र में उनके साथ दुष्कर्म हुआ था. चर्चित लेखक सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी पद्मा (48) ने बताया कि उनके पुरुष मित्र ने ही उनके साथ जबरदस्ती की थी. वह इतने साल चुप रहीं क्योंकि उन्हें डर था कि लोग उन पर ही अंगुली उठाएंगे.

पद्मा के अनुसार, अब वह इस राज को इसलिए सार्वजनिक करना चाहती हैं क्योंकि कई लोग अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित ब्रेट कैवनॉग पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का बचाव कर रहे हैं. ब्रेट पर क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड और डेबोरा रामिरेज नाम की महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में कैवनॉग का बचाव किया है.

ट्रंप का कहना है कि यदि कैवनॉग पर लगे आरोप सही हैं तो उन महिलाओं को सालों पहले ही इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए थी. इस पर ‘टॉप शेफ’ की होस्ट पद्मा ने कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि दोनों इतने साल चुप क्यों रहीं? मैंने भी यही किया था.’ न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में उन्होंने लिखा कि जब वह सात साल की थीं तब उनके सौतेले पिता के रिश्तेदार ने भी उनका यौन उत्पीड़न किया था. यह बात उन्होंने अपनी मां और सौतेले पिता को बताई तो दोनों ने उन्हें भारत में रह रहे दादा-दादी के पास भेज दिया. इस घटना के बाद वह किसी पर भी भरोसा करने का साहस नहीं जुटा पाईं. यही कारण था कि 32 साल पहले जब उनके पुरुष साथी ने उनसे रेप किया तब भी वह चुप रहीं.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने दुष्कर्म की बात लोगों को बताकर उन्हें कुछ फायदा नहीं होगा लेकिन उनका चुप रहना आने वाली पीढ़ी के लिए सही नहीं है.