मुंबई। फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइल और डिजाइन के लिए काफी मशहूर हैं. कई सेलिब्रिटी फेस्टिवल्स के अलावा, वह शादी के फंक्शन के लिए अपने आउटफिट और ज्वेलरी भी डिजाइन करती हैं. सब्यसाची की डिजाइन हमेशा खूबसूरत और बेहतरीन होती हैं.

हर बार उनकी कंपनी कुछ नया लॉन्च करती है, उस दौरान उन्हें तारीफों के साथ ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ. हाल ही में उन्होंने एक नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है. अपने लेटेस्ट मंगलसूत्र कलेक्शन से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2 – बंगाल टाइगर आइकन वीवीएस हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, झुमके और सिग्नेट रिंग का एक संग्रह. हालांकि उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं. उसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, सब्यसाची द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में एक प्लस साइज मॉडल काली ब्रा, बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने दिख रही है, जो शर्टलेस आदमी के कंधे पर अपना सिर टिकाती है. इस फोटो की वजह से लोग उन्हें सच बता रहे हैं. एक पर कमेंट करते हुए लिखा- सब्यसाची से ऐसे किसी विज्ञापन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है.

एक ने कमेंट कर लिखा- सच में किसका विज्ञापन दिखा रहे हो. अब यह आभूषण कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि तुमने दुनिया को दिखा दिया है कि अगर मैंने यह आभूषण पहना तो मैं गंदी औरत बनूंगी. कृपया अपने अभियान का ध्यान रखें.

एक ने लिखा- जिसे खरीदना है वो इस फोटो को देखकर नहीं खरीदेगा तो दूसरे ने लिखा- ज्वेलरी शो करने का और कोई तरीका नहीं है क्या. एक ने जताया रोष- इसका बहिष्कार करो, अब यह पोर्न ज्वेलरी का हब बन गया है.

https://youtu.be/NUAuP4-IvH4

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus