नालंदा। बिहारशरीफ शहर में शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासन ने एनएच-20 के फ्लाईओवर के नीचे की खाली जमीन को आकर्षक और पर्यावरण हितैषी ग्रीन कॉरिडोर में बदलने की योजना शुरू कर दी है। कारगिल चौक से अंबेडकर चौक तक 2.1 किलोमीटर क्षेत्र में फैले 11.52 एकड़ क्षेत्र को हैदराबाद की तर्ज पर विश्वस्तरीय ईको पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
काम तेजी से चल रहा
वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर दो चरणों में कुल 9.9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 3.89 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है और काम तेजी से चल रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था और हरियाली का विस्तार
पहले चरण के तहत 4 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल और उसके ऊपर सुरक्षा ग्रिल लगाने का कार्य चल रहा है। फरवरी तक व्यापक पौधरोपण अभियान शुरू होगा जिसमें लगभग 2900 लकड़ीदार पौधे 4000 सजावटी पौधे और फूल वाले प्लांट रोपे जाएंगे। सिंचाई व्यवस्था के लिए तीन जगह बोरिंग भी की जा रही है। इससे फ्लाईओवर के नीचे की हवा शुद्ध होगी और धूल प्रदूषण में कमी आएगी।
टॉय ट्रेन से फूड कोर्ट तक,
दूसरे चरण में पार्क को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं क्रिकेट खेल हेतु विशेष टर्फ पिच, शुल्क आधारित ओपन जिम और 2.4 मीटर चौड़ा वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, प्ले एरिया और फव्वारे, फूड कोर्ट, सिटिंग बेंच ,अलग-अलग वाहनों के लिए डिवाइडेड पार्किंग जोन, दिव्यांगों के लिए विशेष पार्किंग साथ ही फ्लाईओवर के पिलरों पर आकर्षक ग्रैफिटी पेंटिंग और वर्टिकल गार्डन भी इसकी खास पहचान होंगे।
5 सेक्शन में हो रहा काम
परियोजना क्षेत्र को बेहतर प्रबंधन के लिए पांच खंडों में बांटा गया है-
अंबेडकर चौक–मंगलास्थान
मंगलास्थान–डीटीओ ऑफिस
डीटीओ ऑफिस–हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर–दीपनगर थाना
दीपनगर थाना–कारगिल चौक
जिला वन प्रमंडल अधिकारी राजकुमार मनमोहन के मुताबिक, लक्ष्य है इस उपेक्षित जगह को स्वच्छ, व्यवस्थित और हरा-भरा बनाना ताकि सभी आयु वर्ग के लोग यहां आनंदपूर्वक समय बिता सकें। पहले चरण को 2 वर्षों में पूरा करने की समय-सीमा तय की गई है। इसके अलावा, बिहारशरीफ-राजगीर रूट पर एनएच के दोनों किनारे 3800 पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



