दिल्ली. अमेरिका के टेक्सास में एक मां अपने दो छोटे बच्चों को कार में बैठाकर पार्टी करने चली गई। हाई टेम्प्रेचर के कारण कार में बंद दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस मामले पर कोर्ट में केस चला जिसपर उसे 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई। कोर्ट में महिला ने कहा कि 7 जून 2017 को अमांडा हॉकिन्स कार ड्राइविंग कर रही थी उसके साथ 1 और 2 साल को दोनों बच्चे भी थे। उस महिला ने अपने बचाव में कहा कि उसकी दोनों बच्चियों की मौत फूलों की तेज महक के चलते हुई, उन्हें सांस की प्रॉब्लम आ गई थी।
पुलिस ने कहा कि फूल उनकी मौत का कारण नहीं हो सकते हैं। जबकि सच ये है कि उस महिला ने उन बच्चियों को कार के अंदर बंद कर पूरी रात पार्टी करने के चली गई। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियां करीब 15-18 घंटे तक कार के अंदर रही और कार का तापमान 90 डिग्री से उपर पहुंच गया। ऐसे में दोनों बच्चियों की कार के अंदर ही घुट-घुटकर मौत हो गई।
उसी शाम किसी ने कार से बच्चियों के रोने की आवाज सुनी तो उसकी मां को इसकी सूचना दी लेकिन उसने लापरवाही बरतते हुए कहा कि नहीं वे ठीक हैं, वो सोने के लिए रो रही होंगी। पुलिस के मुताबिक अगले दिन दोपहर में हॉकिन्स सोकर उठी तब उसे बच्चों का खयाल आया तो वह उन्हें देखने के लिए पहुंची।
उसे लगा कि बच्चियां कार के अंदर ही सो रही होंगी लेकिन उसने उन दोनों को कार के अंदर मृत पाया। पुलिस के मुताबिक वह अपनी पार्टी में बाधा नहीं चाहती थी इसलिए उन दोनों बच्चों को लेकर वह अस्पताल में छोड़ने के लिए जा रही थी। हॉकिन्स ने बच्चों को उस अवस्था से बचाने के लिए गूगल भी किया था। कोर्ट में इस पूरे मामले को सुनने के बाद जज विलियम ने उसे 40 साल की सजा सुनाई।