पंजाब वासियों को बिना किसी परेशानी के आसान और पारदर्शी नागरिक सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के चलते मोहाली के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को आधुनिकीकरण बनाया जा रहा है। इस कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों को एक ही दिन में एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं मिलेंगी और संपत्ति खरीदते समय 90 मिनट के भीतर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया पूरी होने पर रजिस्ट्री की एक कॉपी मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बन रहे पंजाब के पहले अत्याधुनिक सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के काम का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने दौरा किया। उन्होंने जिला प्रशासनिक परिसर मोहाली में विभिन्न कार्यालयों जैसे तहसील कार्यालय, फर्द केंद्र, आरटीए आदि का दौरा किया और फीडबैक प्राप्त करने के लिए वहां मौजूद लोगों से सीधे बातचीत की। कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सी.एम. मान के सख्त निर्देश हैं कि सरकारी कार्यालयों में काम के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और लोगों को पारदर्शी और समय पर सेवाएं मिलनी चाहिए।

रजिस्ट्री कराने वालों में महिलाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए नए कार्यालय में महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था होगी। इसके साथ ही आम लोगों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। रजिस्ट्री के लिए समय लेने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त अपॉइंटमेंट दिखाकर कार्यालय आ सकेगा। उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियों को देखते हुए सुविधाएं और स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि लोगों की संख्या बढ़ने के बावजूद कोई परेशानी नहीं हो।