Modi 3.0 Cabinet: देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है. नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली.आज मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. बता दें कि पिछली सरकार के टॉप मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी प्रमुख मंत्री उन्हीं विभागों में काम करते रहेंगे.

Modi 3.0 Cabinet में यूपी से है सबसे ज़्यादा मंत्री

बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में सबसे ज़्यादा मंत्री यूपी से बनाये गये हैं. बावजूद इसके यूपी की हिस्सेदारी केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहले से घटी है. मोदी सरकार 2.0 में उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा लोकसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनने वालों की संख्या 12 थी. इस बार पीएम के अलावा कुल 9 मंत्री मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं.

मोदी मंत्रिमंडल में इस बार राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, कीर्तिवर्धन सिंह और कमलेश पासवान को शामिल किया गया है. पिछली बार मोदी सरकार में यूपी से 12 मंत्री बनाये गये थे. इनमें से सात मंत्री इस बार चुनाव हार गये. चुनाव हारने वाले मंत्रियों में स्मृति ईरानी, महेंद्र पांडेय, अजय मिश्रा टेनी, निरंजन ज्योति, भानु प्रताप सिंह वर्मा, संजीव बालियान और कौशल किशोर शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के कोटे के मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय/विभाग देखें लिस्ट- 

नाममंत्री पदमंत्रालय/विभागसंसदीय क्षेत्र
राजनाथ सिंहकैबिनेट मंत्रीरक्षा मंत्रालयलखनऊ
हरदीप पुरीकैबिनेट मंत्रीपेट्रोलियम मंत्रीराज्यसभा सदस्य
बीएल वर्माराज्य मंत्रीउपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयराज्यसभा सदस्य
जयंत चौधरीस्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रीकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालयराज्यसभा सदस्य (रालोद)
पकंज चौधरीराज्य मंत्रीवित्त मंत्रालयमहाराजगंज
जितिन प्रसादराज्य मंत्रीवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयपीलीभीत
एसपी सिंह बघेलराज्य मंत्रीग्रामीण विकास मंत्रालय, संचार मंत्रालयआगरा
कीर्तिवर्धन सिंहराज्य मंत्रीपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, विदेश मंत्रालयगोंडा
कमलेश पासवानराज्य मंत्रीग्रामीण विकास मंत्रालयबांसगांव
अनुप्रिया पटेलराज्य मंत्रीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालयमिर्जापुर (अपना दल ‘एस’)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H