लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के भाजपा को एक बार फिर प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी पांच साल बाद आज अयोध्या में एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. जहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि अयोध्या उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है, जहां आम चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा.
इसके अलावा 6 मई को फैजाबाद सीट के अलावा धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर भी मतदान है. ऐसे में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की काट के लिए पीएम मोदी की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
हालांकि पीएम मोदी की यह चुनावी जनसभा अयोध्या के मुख्य शहर से 27 किलोमीटर दूर गोसाईंगंज के माया बाजार में होंगी. यह क्षेत्र अयोध्या जिले के अंतर्गत आता है, हालांकि यह क्षेत्र अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए वोट करता है, जहां छठे चरण में 12 मई को मतदान है.