दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देने के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की। दोनों नेता जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और मैं कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने भी इस बातचीत को दोनों देशों के आपसी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण बताया है।