दिल्ली। संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी तकरार जारी है। इस बीच गांधी को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी जैैैसेे ही संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए खड़े हुए लोकसभा में भाजपा सांसद जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वहीं विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस बात पर प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि बस इतना ही जोश आप लोगों में बचा है। मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है।
कांग्रेस नेता के इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके लिए महात्मा गांधी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए गांधी जी जिंदगी हैं। जिसके बाद भाजपा सांसदों ने लोकसभा में अधीर रंजन की हूटिंग शुरू कर दी। मोदी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।