दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र की धरती से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे देश की जनता ने बड़े विश्वास के साथ चौकीदार बनाया है, जनता के उसी विश्वास के कारण मैं भ्रष्टाचार की सफाई में लगा हूं। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्ट है, उसे ही मोदी से कष्ट है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई से उनके पसीने छूट रहे हैं।
कुरुक्षेत्र में स्वच्छता शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को महामिलावट कहते हुए कहा कि महामिलावट के सारे चेहरों द्वारा जांच एजेंसियों को धमकाने और मोदी को गाली देने का काम किया जा रहा है। मोदी इनकी धमकी और गालीगलौज वाली भाषा से डरने वाला नहीं है।
मोदी न रुकने वाला है और न झुकने वाला। भ्रष्टाचार और गंदगी की सफाई का अभियान आपके आशीर्वाद से इसी तेजी से आगे बढ़ेगा। इतिहास का हवाला देकर गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए वर्ष 1947 से देश का इतिहास शुरू होता है और वह भी बस एक ही परिवार से शुरू होता है।
एक परिवार के लोगों ने इतिहास की जड़ों को काटने का काम किया। इतिहास की जड़ों को काटकर इतिहास नहीं बना सकते। इतिहास की जड़ों से रस लेकर ही सभ्यताएं फलती-फूलती हैं।