दिल्ली। आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रि परिषद के साथ चर्चा कर कई अहम फैसले लिए. इसमें कृषि क्षेत्र, इंश्योरेंश क्षेत्र समेत गरीबों व जरूरतमंदों को लेकर लिए गए फैसले शामिल है. पत्रकारों को फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अनाज आवंटन अतिरिक्त पांच महीने जुलाई से नवंबर 2020 तक दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘भारत  की तीन जनरल इंश्योरेंश कंपनी नेशनल, ओरिएंटल और यूनाइटेड इंश्योरेंश कंपनी में सरकार निवेश करेगी ताकि स्थिरता और मजबूती आए.’

वहीं बैठक में कारोबारियों और कर्मचारियों के हित में एक फैसला लिया गया है. इसमें सरकार की ओर से 24 फीसदी ईपीएफ मदद जो अगस्त तक दी जारही थी, उसे बढ़ाकर अब सितंबर तक कर दिया गया है.बता दें कि इस फैसले से कारोबारियों और कर्मचारियों को 24 फीसदी ईपीएफ सपोर्ट को मंजूरी से 3.67 लाख नियोक्ताओं और 72.22 लाख कर्मचारियों का राहत मिलेगी.

इसके अलावा ‘पीएम आवास योजना’ के तहत 1.60 लाख मकान प्रवासी मजदूरों को किराए पर मिलेंगे, करीब 3.5 लाख लोगों को मकान सस्ते किराए पर मिलेगा. वहीं, 107 शहरों में तैयार 108000 फ्लैट प्रवासी मजदूरों को किराये पर दिए जाएंगे.