Modi Cabinet Minister List: नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। वहीं पीएम मोदी के साथ करीब 60-65 सांसद भी कैबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पीएम मोदी ने मंत्री बनाने वाले सभी सांसदों को चाय पर बुलाया। आइए जानते हैं कि किस राज्य से कितने और कौन कौन मंत्री बन रहे हैं।

Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, सिर्फ Lalluram.Com पर देखें कौन-कौन हैं वो चेहरे जो आज बनेंगे मंत्री

राज्यवार मंत्रियों की जानकारी 

नामराज्यपार्टी
अमित शाहगुजरातबीजेपी
सीआर पाटिलगुजरातबीजेपी
मनसुख मांडवियागुजरातबीजेपी
जेपी नड्डाहिमाचलबीजेपी
अजय टम्टाउत्तराखंडबीजेपी
रवनीत बिट्टूपंजाब बीजेपी
नितिन गड़करीमहाराष्ट्रबीजेपी
रक्षा खड़सेमहाराष्ट्रबीजेपी
प्रताप राव जाधव महाराष्ट्रशिंदे गुट
पीयूष गोयलमहाराष्ट्रबीजेपी
मुरलीधर मोहोलमहाराष्ट्रबीजेपी
रामदास अठावले महाराष्ट्रRPI
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेश बीजेपी
सावित्री ठाकुरमध्य प्रदेश बीजेपी
जीतन राम मांझीबिहारहम
रामनाथ ठाकुरबिहारजदयू 
नित्यानन्द रायबिहारबीजेपी
गिरिराज सिंह बिहारबीजेपी
चिराग पासवानबिहारलोजपा
ललन सिंहबिहारजदयू
राजभूषण चौधरीबिहारबीजेपी
 सतीश चंद्र दुबे बिहारबीजेपी
चंद्र प्रकाश झारखंडबीजेपी
अनपूर्णा देवीझारखंडबीजेपी
राजनाथ सिंहयूपीबीजेपी
जितिन प्रसादयूपीबीजेपी
पंकज चौधरी यूपीबीजेपी
अनुप्रिया पटेल यूपीअपना दल
जयंत चौधरी यूपीरालोद
बीएल वर्मा यूपीबीजेपी
कमलेश पासवानयूपीबीजेपी
एसपी सिंह बघेलयूपीबीजेपी
संजय बंदीतेलंगानाबीजेपी
जी किशन रेड्डीतेलंगानाबीजेपी
कृष्णपाल गुर्जरहरियाणाबीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह हरियाणाबीजेपी
मनोहर लाल खट्टरहरियाणाबीजेपी
किरेन रिजिजूअरुणाचल बीजेपी
सर्वानंद सोनेवालअसमबीजेपी
शांतनु ठाकुरपश्चिम बंगालबीजेपी
हर्ष मल्होत्रादिल्ली बीजेपी
शोभा  करंदलाजे कर्नाटक बीजेपी
एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक जेडीएस
प्रह्लाद जोशी कर्नाटक बीजेपी
सुरेश गोपीकेरलबीजेपी
तोखन साहूछत्तीसगढ़बीजेपी

नए बनने वाले मंत्रियों से चाय पर की चर्चा

वहीं नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण से पहले मोदी के लिए आई बुरी खबर, अजित पवार गुट हुआ नाराज, फडणवीस मनाने पहुंचे, अब आगे क्या होगा…?

शपथ ग्रहण में आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू समेत 7 देशों के लीडर्स

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स शामिल होंगे। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बांग्लादेश की PM शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के PM शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हैं।

तीन साल बाद योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? इस प्रसिद्ध ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, मोदी-योगी को लेकर कही चौंकाने वाली बातें

मोदी ने पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ली, 4 बार सीएम और 2 बार पीएम बने

नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली। 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ लेंगे। वे पहली बार चुनाव नतीजे आने के 5 दिनों के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे। 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर 2019 में दूसरी बार पीएम बनने तक उन्होंने हर बार 6 से 10 दिनों में ही शपथ ग्रहण की है।

NCP में मंत्री पद को लेकर विवाद  

इधर मोदी सरकार में एक मंत्री पद को लेकर अजित पवार की NCP में खींचतान चल रही है। प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे दोनों ही दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में अजित पवार के सामने संकट खड़ा हो गया है कि इस विवाद को कैसे निपटाएं। भाजपा ने कहा, एनसीपी खुद विवाद सुलझाए। मोदी ने जब लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की तो इसमें एनसीपी की तरफ से कोई मौजूद नहीं था। सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से जीते हैं तो वहीं प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के सदस्य हैं।

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H