नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट विस्तार के एक दिन बाद अपनी नई टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्रों समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में किसानों और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर बड़े फैसले लिए गए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नेताओं को हटाने के पीछे की वजह भी बताई.

नए मत्रियों को मोदी ने दी ये नसीहत

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा कि ये मंत्री व्यवस्था के चलते पद से हटाए गए हैं. उन्होंने साफ किया कि उनकी क्षमता से इस फैसले का कोई संबंध नहीं है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नए मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिलें और उनके अनुभवों से सीख लें.

पुराने मंत्रियों की क्यों छीनी गई कुर्सी ?

अभी तक माना जा रहा था कि इन मंत्रियों का इस्तीफा इनके लचर प्रदर्शन की वजह से लिया गया है, लेकिन शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मोदी ने इसे लेकर कयासों को लगाम दी. खुद स्पष्ट कर दिया कि कैबिनेट में फेरबदल किसी की क्षमता के आधार पर नहीं बल्कि व्यवस्था के आधार पर किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम भीड़भाड़ वाली जगहों की कई तस्वीरें और वीडियो देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भी लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह सुखद नजारा नहीं है और इससे हममें भय की भावना पैदा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे समय में लापरवाही का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बस एक गलती बड़ा असर डाल सकती है. कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग को कमजोर कर सकती है.

बैठक के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के नए पैकेज को मंजूरी दी गई है. इसके तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसे इंतजाम किए जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार इससे पहले देश भर में कोविड समर्पित अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए 15000 करोड़ रुपये दे चुकी है.

इन 12 मंत्रियों से लिया गया इस्तीफा

  • रवि शंकर प्रसाद
  • प्रकाश जावड़ेकर
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • रमेश पोखरियाल निशंक
  • सदानंद गौड़ा
  • थावरचंद गहलोत
  • संतोष कुमार गंगवार
  • बाबुल सुप्रियो
  • संजय धोत्रे
  • रतनलाल कटारिया
  • प्रतापचंद्र सारंगी
  • देबोश्री चौधरी

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक