दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात करते रहते हैं। इस बार भी पीएम ने देश के लोगों से मन की बात कार्यक्रम में अपने मन की बात कही।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आमतौर पर मैं मन की बात में कई विषयों को ले करके आता हूं लेकिन आज देश के मन में सिर्फ एक ही बात है। ‘कोरोना वैश्विक महामारी’ से आया हुआ भयंकर संकट, ऐसे में मैं कुछ और कहूं वो उचित नहीं होगा। हो सकता है, बहुत से लोग मुझसे नाराज होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है। मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं, लेकिन भारत को कोरोना के खिलाफ जीतने के लिए, ये कदम उठाए बिना कोई रास्ता नहीं था। मैं फिर एक बार आपको जो भी असुविधा हुई है, कठिनाई हुई है, इसके लिए क्षमा मांगता हूं।’
Big Breaking: अस्पताल से भागे कोरोना पॉजीटिव के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री ने आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करना शुरू किया। उनके मन की बात कार्यक्रम का पूरा फोकस कोरोनावायरस से उपजे हालात से निपटने, लोगों को जागरूक करने व आम जनता से सरकार की कोशिशों में सहयोग करने की अपील पर केंद्रित रहा है। पीएम को इस बात का एहसास है कि लाकडाउन के चलते लोगों को असुविधा हो रही है। इसलिए उन्होंने इसके लिए बिना लाग लपेट के देशवासियों से माफी भी मांग ली।