![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने राज्य भाजपा पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अगर मौका देगी तो कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वे प्रचार-प्रसार कर सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे.
बीते दो दिनों से भाजपा कार्यालय में नजर आने के बाद सोमवार को सुबह अचानक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में नजर आए अभिनंदन पाठक ने चर्चा में बताया कि सत्ता और अहंकार में मद में डूबी भाजपा व्यवहार भूल चुकी है. छग भगवान राम का ननिहाल है. लेकिन मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. मेरा अपमान मतलब मोदी का अपमान किया गया.
पाठक ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा सफल नहीं रही. उन्होंने कहा कि काला धान नहीं आया, न ही खाते में पैसे आए. लेकिन दो दिनों से मुझे ज्यादा कष्ट हुआ जब नक्सली हमले में जवान शहीद हुए. उन्होंने कहा कि जवानों पर शहादत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. पाठक ने कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें प्लेटफार्म देती है तो छग में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने जा रहा हूं.
छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस गठबंधन में सरकार बन रही है. छग के अलावा मप्र और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम भी श्राप दे चुके हैं भारतीय जनता पार्टी को. अब देखना होगा कि मोदी के हमशक्ल द्वारा दिया गया ये श्रॉप भाजपा पर कितना भारी पड़ता है.