अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के तहत गांधीनगर में वैश्विक व्‍यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान अहमदाबाद में उन्‍होंने शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान कुछ खरीदारी भी की। प्रधानमंत्री एक आम ग्राहक की तरह यहां खरीदारी करते नजर आए। उन्‍होंने यहां जैकेट खरीदा और इसके लिए भुगतान नकद में नहीं, बल्कि डिजिटल तरीके से किया।

अहमदाबाद फेस्टिवल के दौरान पीएम मोदी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के स्‍टॉल पर गए, जहां उन्‍होंने खादी के कुछ जैकेट्स देखे और इनमें से एक अपने लिए खरीदा। लोगों को डिजिटल तरीके से भुगतान के लिए प्रेरित करने वाले पीएम मोदी ने यहां खुद भी डिजिटल तरीके से RuPay कार्ड से भुगतान किया। पीएम मोदी इस दौरान मुस्‍कराते हुए नजर आए।

पीएम मोदी शुक्रवार को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के दौरान ही अहमदाबाद फेस्टिवल, 2019 का आयोजन भी किया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस दौरान उद्यमियों को अपने उत्‍पाद के बारे में लोगों को बताने का मौका मिलेगा।

गुजरात की राजधानी के प्रदर्शनी मैदान में करीब दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें 25 औद्योगिक और व्यापार क्षेत्रों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। यह व्यापार प्रदर्शनी 22 जनवरी तक जारी रहेगी। आखिर के दो दिन 21-22 जनवरी इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा। व्यापार प्रदर्शनी में करीब 1,500 विदेशी और घरेलू खरीदारों के पहुंचने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य गुजरात के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम क्षेत्र को लाभ पहुंचाना है।