दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे के लिए साउथ कोरिया में हैं, जहां शुक्रवार को उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
पीएम मोदी को यह सम्मान भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान और दुनिया को मोदीनॉमिक्स के जरिए बदलने की कोशिशों की वजह से दिया गया। साउथ कोरिया का सर्वोच्च पुरस्कार पाने वाले पीएम मोदी 14वें व्यक्ति हैं। पीएम मोदी को इस पुरस्कार में सम्मान के तौर पर 2 लाख अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ 30 लाख) की राशि प्राप्त हुई हैं। ज्वॉइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सियोल शांति पुरस्कार पा कर सम्मानित महसूस कर रहे पीएम मोदी ने पूरी राशि को नमामि गंगे को समर्पित करने ऐलान भी किया है।
साउथ कोरिया का सर्वोच्च पुरस्कार हासिल करने से पहले पीएम मोदी ने कहा था, ‘सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान का विषय होगा। मैं यह सम्मान अपनी निजी उपलब्धियों के तौर पर नहीं बल्कि भारत की जनता के लिए कोरियाई जनता की सद्भावना और स्नेह के प्रतीक के तौर पर स्वीकार करूंगा।’ ज्वॉइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस सम्मान के साथ जो राशि सम्मान निधि के रूप में मिली है वो मैं नमामि गंगे को समर्पित करता हूँ।’