दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में ‘ग्लोबल पीसकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उनको बिल गेट्स ने प्रदान किया.
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मोदी को भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया है. न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड दिया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान मिलने के बाद कहा कि यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं बल्कि करोड़ों भारतवासियों का सम्मान है. जिन्होंने स्वच्छ भारत का सपना न सिर्फ पूरा किया बल्कि इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाया.