नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार को देश में बढ़ती महंगाई के लिए सीधे जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि देश में जो भयावह रूप से महंगाई बढ़ रही है उसका कारण भाजपा है.
मल्ल्किार्जुन खड़गे ने ट्वीटर एकाउंट से उन्होंने ट्वीट किया है, ‘देश में बेरोज़गारी दर 8.3% हो गया है. शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर भयावह 10.09% है. हमारे युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने की सीधी जिम्मेदार भाजपा है. नरेंद्र मोदी आपका वादा था, सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का…पर आपकी सरकार नौकरियां छीनने में “विश्व गुरू” बन गई है.’
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने फिर योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- महंगाई-बेरोजगारी चरम सीमा पर है
बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा रविवार 1 जनवरी को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई. यह पिछले 16 महीनों में सबसे ज्यादा है. नवंबर 2022 में भारत की बेरोगारी दर 8 फीसदी थी. CMIE के आंकड़ों की मानें तो दिसंबर 2022 में शहरी बेरोजगारी दर 10.09% बढ़ी. यह नवंबर 2022 में 8.96 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.55 फीसदी से गिरकर 7.44 फीसदी हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक