नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ की 14 फसलों के साथ 17 फसलों के लिए एमएसपी का अनुमोदन किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 2013-14 में कृषि बजट 21 हजार करोड़ रुपए का हुआ करता था, आज वह 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपए हो चुका है.
अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 2022-23 के खरीफ बिक्री सीजन के लिए खरीफ की 14 फसलों के साथ 17 फसलों की एमएसपी तय की गई है. तिल पर प्रति क्विंटल 523 रुपए, मूंग पर 480 रुपए, सूरजमुखी बीज 385 रुपए, रामतिल पर 357 रुपए, कपास मध्यम रेसा 354 रुपए, सोयाबीन पीला 350 रुपए, तुअर 300 रुपए, उड़द 300 रुपए, मूंगफली पर 300 रुपए, ज्वार हाइब्रिड 232 रुपए, ज्वार मालदंडी पर 232 रुपए, रागी 201 रुपए, धान सामान्य 100 रुपए, धान ग्रेड ए 100 रुपए, बाजरा 100 रुपए और
मक्का पर 52 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार के आने के बाद फसलों के एमएसपी में डेढ़ गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में तिल का एमएसपी जहां 4600 रुपए था, जो बढ़कर 7850 रुपए हो गया है. इसी तरह मूंग का एमएसपी 4600 रुपए से बढ़कर 7050 रुपए, सूरजमुखी बीज का एमएसपी 3750 रुपए से बढ़कर 6400 रुपए, रामतिल का एमएसपी 3600 सेक बढ़कर 7287 रुपए, कपास मध्यम रेसा की कीमत 3750 से बढ़कर 6080 रुपए, सोयाबीन पीला 2660 से बढ़कर 4300 रुपए हो गई है.
देखिए वीडियो –