Delhi Kaushal Vikas Yojana: दिल्ली के युवाओं (Delhi youth) के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने 100 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana )शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के बाद 29600 युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। शनिवार को गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। इस पहल का मकसद युवाओं को उद्योगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के काबिल बनाना है। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी युवा सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने करियर में पीछे न रह जाए। यह योजना सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं को एक नया अवसर देगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह योजना रोजगार बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, साथ ही स्टाइपेंड भी मिलेगा। हमारा लक्ष्य 31,600 युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है। सरकार ने यह भी साफ किया कि ‘पीएम विकास योजना’ के तहत इस पहल को देशभर में लागू किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मिलेगा लाभ
- योग्य उम्मीदवार एक विशेष पोर्टल के जरिए इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
- पोर्टल का संचालन सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मिलकर करेंगे.
- छात्रों को आधुनिक तकनीक और उद्योगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी.
- प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र और रोजगार सहायता भी मिलेगी.
मेंटोरशिप और प्लेसमेंट में भी मिलेगी मदद
सरकार सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं देगी, बल्कि प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी पाने में भी मदद करेगी। इसके लिए मेंटोरशिप प्रोग्राम और प्लेसमेंट सुविधा भी दी जाएगी, ताकि युवा अपनी ट्रेनिंग के तुरंत बाद रोजगार पा सकें।
‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर एक और कदम
इस योजना के तहत युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक स्किल्स सिखाए जाएंगे, जिससे वे न सिर्फ जॉब पाने के योग्य बनेंगे, बल्कि अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगे। यह पहल सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘स्किल इंडिया’ अभियान को मजबूती देने वाली साबित होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक