Petrol Diesel Tax Deduction. देशवासियों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को महंगाई से निजात दलाने का भरोसा दिया था. मोदी सरकार इस संबंध में जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकती है. मोदी सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है.

बता दें कि वर्तमान में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती है. टैक्स घटने के बाद इनकी कीमत कम हो सकती है. इंधन के दाम कम होने से ट्रांसपोर्ट चार्ज भी कम हो सकता है.

गेहूं और खाद्य तेल के दाम में भी कटौती !

पेट्रोल-डीजल के अलावा गेंहूं और खाने के तेल के दाम भी कम हो सकते हैं. मोदी सरकार अब विदेशों से गेहूं निर्यात करने का सोच रही है. जिसमें वर्तमान में करीब 40 प्रतिशत ड्यूटी लगती है. जिसे मोदी सरकार शून्य कर सकती है. इसके अलावा खाद्य तेल पर लगने वाले टैक्स पर भी कैंची चल सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें