नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि भारत मां के 20 वीर सपूत चीनी सीमा पर भारत मां के लिए वीर गति को प्राप्त हो जाते हैं. चीनी कंपनियां पीएम केयर में चंदा देती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन को क्लीन चिट दे देते हैं.
वहीं केन्द्र की मोदी सरकार रूस से पेट्रोलियम खरीदती है, जिसका भुगतान भी चीनी करेंसी युआन में करती है. वल्लभ ने यह बातें सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि आज हम तेल की आवश्यकता का 42 फीसदी रूस से मंगा रहे हैं. 2020-21 में रूस से लगभग 7,000 करोड़ रुपए का तेल इम्पोर्ट करते थे, 2022-23 में वो बढ़कर 89,000 करोड़ रुपए हो गया है. लेकिन उसका भुगतान चीनी मुद्रा में कर चीन को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
रुपए में क्यों नहीं कर सकते भुगतान
वल्लभ ने सवाल किया कि ऐसी क्या समस्या है कि हम रुपए में भुगतान नहीं कर सकते, अगर रुपए में भुगतान नहीं कर सकते, तो क्यों भारत सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में हमारे रुपए की साख इतनी गिरी.