Modi Government Relief Package: नई दिल्ली. जीएसटी में आम जनता को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार कारोबारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. अमेरिकी टैरिफ की वजह से व्यापार पर पड़े असर को देखते हुए सरकार एक खास राहत पैकेज पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि इस कदम से कारोबारियों को मुश्किल हालात से निकलने में मदद मिलेगी और उन्हें अपने कारोबार को जारी रखने में सहूलियत मिलेगी.
सूत्रों का कहना है कि सरकार की योजना कारोबारियों की नकदी की समस्या कम करने और रोजगार सुरक्षित रखने पर केंद्रित होगी. इसके साथ ही उन्हें नए बाजारों में टिके रहने और उत्पादन को बिना रुकावट जारी रखने का अवसर मिलेगा. माना जा रहा है कि यह पैकेज आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की स्थिति को और मजबूत बना सकता है.+
Also Read This: ‘…और टिम कूक-सुंदर पिचाई अमेरिका में कितना पैसा लगाएंगे?’, डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में टेक इंडस्ट्री के दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा, भारतीय मूल के सीईओ का रहा जलवा, देखें वीडियो

Modi Government Relief Package
क्या होगा पैकेज में खास? (Modi Government Relief Package)
सूत्रों का कहना है कि सरकार छोटे और मध्यम निर्यातकों की नकदी की समस्या दूर करने, पूंजी का बोझ घटाने और नौकरियां सुरक्षित रखने पर फोकस करेगी. पैकेज इस तरह बनाया जा रहा है कि जब तक कारोबारी अपने उत्पादों के लिए नए बाजार नहीं ढूंढ लेते, तब तक उन्हें उत्पादन जारी रखने में परेशानी न हो.
कोविड पैकेज जैसी मदद (Modi Government Relief Package)
जानकारी के मुताबिक, यह पैकेज कोविड-19 महामारी के समय MSME सेक्टर को दिए गए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. उस समय सरकार की मदद से उद्योगों को बड़ा सहारा मिला था. अब निर्यातकों को भी उसी तरह राहत मिलने की उम्मीद है.
Also Read This:दिल्ली बनेगी ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’, स्टेडियम किराया घटाने की तैयारी
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन पर भी काम (Modi Government Relief Package)
इसके साथ ही सरकार एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को भी तेज करने जा रही है, जिसकी घोषणा बजट में की गई थी. इसका मकसद है कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनें और नए बाजारों तक पहुंच सकें.
किन सेक्टरों को मिलेगा फायदा? (Modi Government Relief Package)
- टेक्सटाइल और परिधान
- रत्न और आभूषण
- चमड़ा और फुटवियर
- रसायन और इंजीनियरिंग सामान
- कृषि और समुद्री उत्पाद
इन सभी सेक्टरों के निर्यातक फिलहाल टैरिफ की मार झेल रहे हैं. पैकेज आने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी और भारतीय व्यापार को मजबूती मिलेगी.
GST में पहले ही मिली है राहत (Modi Government Relief Package)
बता दें कि हाल ही में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. अब देश में सिर्फ दो GST स्लैब रहेंगे, 5% और 18%. 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. इससे कई चीजों के दाम घट गए हैं. हालांकि, लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं के लिए अलग से 40% टैक्स लगाया गया है. नए फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे.
Also Read This: ’14 आतंकी मुंबई में घुसे, इस बार एक करोड़ लोग मरेंगे’, 26/11 से भी बड़े हमले की मिली धमकी, 400 किलो RDX ब्लास्ट के दावे से सुरक्षा एजेंसियों को हाथ-पैर फूले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें