नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना वारियर्स के हित में बड़ा ऐलान किया है. कोरोना वारियर्स के बच्चों को MBBS और BDS 2020-21 के सत्र सहित अन्या मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आरक्षण दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस आरक्षण पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर्स काम किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है कि #CoronaWarriors के योगदान को इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा. इनके योगदान को नमन करते हुए @MoHFW_INDIA ने Central Pool की 5 MBBS seats Corona Warriors के लिए आरक्षित करने का निर्णय किया है. सरकार का यह कदम कोरोना योद्धाओं के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
#CoronaWarriors के योगदान को इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा। इनके योगदान को नमन् करते हुए @MoHFW_INDIA ने Central Pool की 5 MBBS seats Corona Warriors के लिए आरक्षित करने का निर्णय किया है।
सरकार का यह क़दम कोरोना योद्धाओं के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शता है।@PMOIndia pic.twitter.com/UOAGNAY9od
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 19, 2020
बता दें मोदी सरकार लगातार कोरोना वारियर्स के प्रति प्रबद्धता दर्शाती आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्यवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील कर चुके हैं. केंद्र सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपए की बीमा राशि भी दे रही है. इसके अलावा कुछ राज्यों ने अलग से बीमा भी करवाया है.